कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवाड़ और कफारतीर में सैन्य धाम बनाने की मांग उठाई

चमोली : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार सवाड़ व कफारतीर गांवों में सैन्यधाम बनाए जाने की मांग उठाई है। कार्यकर्ताओं ने वीरवार को मांग को लेकर नंदप्रयाग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.रामप्रसाद बहुगुणा की मूर्ति के आगे बैठकर धरना दिया।
कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार चमोली जनपद के बजाय देहरादून को सैन्य धाम बनाए जाने की साजिश रच रही है। कहा कि चमोली जिले का सवाड़ व कफारतीर गांव वीरों का गांव है। इन गांवों के ग्रामीणों ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश की आजादी के अन्य आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परंतु प्रदेश सरकार देहरादून को सैन्य धाम का दर्जा देने की साजिश रच रही है। कहा कि किसी भी कीमत पर चमोली जनपद में ही सैन्यधाम बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.जीतराम, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी तेजवीर सिंह कंडेरी, शेखर पल्लव, शैलेंद्र बिष्ट, संजय कंडेरी, सैन सिंह, कमली लाल, संदीप चमोली, कुलदीप, लक्ष्मण रावत सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।