चमोली में सहकार समिति करेगी जैविक कृषि और उत्पादों का विपणन

- समिति जैविक उत्पादों का विपणन कर काश्तकारों की आय बढाने को कर रही काम।
चमोली : नमामि गंगे सहकारिता विभाग व सहकार भारती समिति की ओर से जिले में काश्तकारों की आय को बढाने व उपभोक्ताओं को जैविक पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम संचालित कर रही है।
सहकार भारती जनपद चमोली सहकारिता सुखबीर रौतेला ने बताया कि समिति की ओर से गंगा सहकार ग्राम योजना के तहत किसान समूहों का गठन किया जा रहा है। योजना के दूसरे चरण में समिति की ओर से मृदा परीक्षण कर खेतों की उर्वरकता को बढाने के जैविक उपाय कर जैविक उत्पादों का उत्पाद किया जाएगा। जिसके बाद किसानों के उत्पादों के विपणन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। जिससे जंहा किसानों को उत्पादों की बेहतर आय मिल सकेगी। वंही उपभोक्ताओं को सुगमता से जैविक पोषाहार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य काश्तकारों की आय में वृद्धि करते हुए आम लोगों को स्वस्थ रखने के लिये बेहतर उत्पाद उपलब्ध कराना है।