कोठियालसैंण में सिट्रस कार्निवाल का हुआ शुभारम्भ

 कोठियालसैंण में सिट्रस कार्निवाल का हुआ शुभारम्भ
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

चमोली : उद्यान विभाग की ओर से सोमवार से कोठियालसैंण में दो दिवसीय सिट्रस कार्निवल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने किया। इस दौरान उन्होंने सिट्रस फल एवं उत्पादों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने उत्पादों की पैकेजिंग बाजार की मांग के अनुरूप करने पर जोर दिया।

सिट्रस कार्निवाल में जनपद के प्रगतिशील कृषकों को प्रोत्साहित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक समूह बनाकर नई तकनीकी के साथ कार्य करें और उत्पादन को बढाए। कहा कि समूह में कार्य करने से कृषकों को सुविधा के साथ अपने उत्पादों का अच्छा दाम भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस फेसटिवल के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रजाति के उत्पादों एवं उसके उत्पादन विधि की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कृषकों को यहां पर दिए जा रहे प्रशिक्षण को अच्छे से समझने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषक अपने पास उपलब्ध जमीन को अच्छी तकनीकी के साथ व्यवसाय के तौर पर उपयोग करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य उद्यान अधिकारी  को कृषकों के उत्पादों को प्रमोट करने के लिए अच्छी पैकेजिंग की दिशा में भी ठोस प्लानिंग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि सिट्रस कार्निवल में विभिन्न प्रजाति के सिट्रस फलों और इससे तैयार विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ ही कृषकों को तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उद्यान के अलावा सिट्रस कार्निवल में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्योग एवं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी लगाए गए है। इन स्टॉलों पर कृषकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने किसानों को सरकारी स्कीम का भी लाभ उठाने की बात कही।

मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने कहा कि जिले में सेब उत्पादन के बाद दूसरी सबसे बडी मात्रा में सिट्रस फलों का उत्पादन होता है। इस फेसिटवल के माध्यम से जनपद की विभिन्न प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया है ताकि काश्तकारों को विभिन्न प्रजाति के सिट्रस फलों एवं उससे तैयार होने वाले उत्पादों की तुलनात्मक जानकारी मिल सके।

कार्निवाल में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के प्रगतिशील किसान, काश्तकार, स्वयं सहायता समूहों एवं उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग कर अपने उत्पादों को प्रर्दशित करने के साथ ही कृषक संगोष्ठी के माध्यम से विचारों का आदान प्रदान किया जा रहा है। सिट्रस कार्निवाल में विभिन्न प्रजाति के माल्टा, गलगल, कागजी, नीबू, यूरेका, संतरा, नारंगी तथा सिट्रस फलों से तैयार जूस, अचार एवं अन्य उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!