मुख्यमंत्री पहुंचे बद्रीनाथ धाम, पुनर्निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

बदरीनाथ : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी निर्धारित कार्यक्रम के तहत बद्रीनाथ धाम पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया है। उन्होंने जिला अधिकारी सहित निर्माण कार्य में जुटी एजेंसियों के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को समय बद्ध तरीके से निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बद्रीनाथ धाम में दर्शन कर पूजा अर्चना भी करेंगे।