चरण पादुका गोथल समिति ने पौधों के सरंक्षण की मुहीम की शुरु

गोपेश्वर : नगर में चरण पादुका गोथल समिति ने पर्यावरण संरक्षण के लिये जीवन बचोला अभियान के तहत पौंधो के संरक्षण की मुहीम शुरु कर दी है। समिति की ओर से नगर की सड़क किनारे रोपित पौधों के संरक्षण के लिये ट्री गार्ड लगाने का अभियान शुरु किया गया है। जिसके तहत समिति की ओर से 20 पौधों की सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड लगाये गये।
समिति व्यवस्थापक सुधीर तिवारी ने कहा कि पौधों के रोपण के साथ ही सरंक्षण आवश्यक है। जिसे देखेते हुए समिति की ओर से सड़क किनारे रोपित पौधों के संरक्षण के लिये मुहीम शुरु की गई है। इस मौके पर समिति की सचिव मीना तिवाड़ी, कुलानंद भट्ट, शंभू प्रसाद तिवारी, शिव मंगल सिंह, समाजसेवी चंडी प्रसाद तिवाड़ी, वीरेंद्र असवाल दीपक भट्ट, शिवम, कार्तिक तिवाड़ी, दिव्यांशु आदि मौजूद थे।