चरण पादुका गोथल समिति और एनएसएस स्वयं सेवियों ने किया पौधरोपण

गोपेश्वर: राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर चरण पादुका गोथल समिति की ओर श्री रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर की एनएसएस इकाई की स्वयं सेवियों के साथ पौधरोपण अभियान चलाया। अभियान के दौरान समिति के सदस्यों व स्वयं सेवियों की ओर से बंज्याणी तोक में चमोली-ऊखीमठ सड़क पर पौध रोपण किया गया। वहीं इस दौरान समिति की ओर से पौधों के संरक्षण के लिये ट्रीगार्ड भी लगाये गये। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, सचिव मीना तिवारी, सुधीर तिवारी एवं भगवती प्रसाद पुरोहित आदि मौजूद थे।