नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप को चमोली की कविता चयनित

 नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप को चमोली की कविता चयनित
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

चमोली : जिले की फुटबॉल खिलाडी कविता रावत पुत्री हरी सिंह का चयन 27वीं सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप के लिए हुआ है। चैम्पियनशिप हल्द्वानी के गोलापार इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। कोच तनवीर अहमद ने बताया कि फुटबॉल खिलाडी कविता का चयन रुदरपुर मे आयोजित स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता से हुआ। इसके बाद 9 मार्च 26 मार्च तक काशीपुर में आयोजित कैंप से उत्तराखंड की नेशनल टीम के लिए सलेक्शन हुआ और 27 मार्च से सीनियर नेशनल चैंम्पियनशिप शुरू हुई है। जो 9 अप्रैल तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!