करवा चौथ को लेकर चमोली के बाजार हुए गुलजार

चमोली : करवा चौथ की तैयारियों को लेकर चमोली के बाजार गुलजार हैं। बाजार महिलाओं से पटे हुए हैं। जिससे व्यापारी उत्साहित हैं। हालांकि ऑन लाइन व्यापार और मौसम की बेरुखी को लेकर व्यापारियों चिंता भी बनी हुई है।
जिले में करवा चैथ पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह बना हुआ है। यहां नगरीय क्षेत्रों के साथ ही बीते कुछ वर्षों से करवा चैथ का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। जिले के गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, गौचर, थराली, गैरसैंण सहित कस्बांें के बाजारों में डिजाइनर करवों के साथ ही कपड़ों, सुहाग सामग्री की व पूजा सामग्री की खरीद को लेकर महिलाएं बाजारों में पहुंच रही हैं। हालांकि बड़े पैमाने पर महिलाएं ऑन लाइन शाॅपिंग कर समान भी खरीद रही हैं।
व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित का कहना है त्यौहार को लेकर व्यापारियों की ओर पूरी तैयारी की गई है। जहां महिलाओं में त्यौहारों को लेकर उत्साह बना हुआ है। वहीं बाजारों में पहुंच रहे ग्राहकों से व्यापारियों में उत्साह बना हुआ है। वहीं बड़ीं संख्या में लोगों की ओर से ऑन लाइन शाॅपिंग की जा रही है। जिसा सीधा असर स्थानीय व्यापारियों पर पड़ रहा है। उन्होंने त्यौहार के सीजन में मौसम की बेरुखी को लेकर भी चिंता जताई है।