पत्रकारिता के नाम पर रंगदारी मांगने पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच की शुरू

देहरादून : राजधानी में खुद को पत्रकार बताकर 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है। जिस पर लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार काल सेंटर संचालकों से 50 लाख रुपये की रंगदारी माँगने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के मामले मे 7 न्यूज पोर्टल संचालकों के विरुद्व थाना पटेलनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। 11 अप्रैल को को यश शर्मा पुत्र जीतेन्द्र शर्मा निवासी 102 ओर्चिड अपार्टमेन्ट इंजीनियर्स एन्क्लेव देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर दी। तहरीर में बताया कि वह अपने सहयोगियों आकाश शर्मा, व विशाल नायर के साथ मेहूँवाला के एक घर मे एक कॉल सेन्टर बनाने के लिए सेट अप किया था। दस अप्रैल की शाम के 6-7 लोग आये और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हो। उन लोगों ने हमारे फोन जमा करवा लिये व लैपटॉप व अन्य पूरा सामान एक जगह पर रखवा दिया। साथ ही वे सभी 50 लाख रुपये की माँग करने लगे। जिस पर बातचीत करने पर 5 लाख रुपये में बात तय हुई। जिस पर रंगदारी मांगने वालों ने खुद को न्यूज पोर्टल संचालक बताया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी को सौंपी गई है।