कार गिरी खाई में, तीन लोगों की मौत

- कार गिरी खाई में, तीन लोगों की मौत
नई टिहरी: जिले के आगराखाल-कुसरेला सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर शवों को खाई से निकाल लिया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्रनगर तहसील में आगराखाल-कुसरेला सड़क पर सलडोगी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में फकोट गांव निवासी 52 वर्षीय दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह, कसमोली निवासी 37 वर्षीय सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह और आगर गाव निवासी 57 वर्षीय कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह की मौके पर ही मौत हो गइ है।