बद्रीनाथ हाईवे पर कार खाई में गिरी, तीन लोग घायल

- एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व की टीम ने रेस्कयू कर घायलों को करवाया चिकित्सालय में भर्ती
नई टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के पास एक कार हाईवे से 25 मीटर खाई में जा गिरी। कार में सवार पति-पत्नी और उनका एक बच्चा घायल हो गए। एसडीएम नरेंद्रनगर डीएस नेगी ने बताया कि कार में सवार यात्री दिल्ली से बद्रीनाथ धाम के लिए जा रहे थे। सुबह 7 बजे के लगभग उनकी कार गूलर के पास अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गयी। एसडीआरएफ, मुनिकीरेती थाना पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 सेवा के मदद से तपोवन स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भर्ती कराया है। दुर्घटना में अमित (36) पुत्र रोहतास निवासी 370/5 अमर कलोनी दक्षिण दिल्ली गोकुल दिल्ली, उनकी पत्नी अम्बिका (33) और पुत्र दिव्यांश (3) घायल हुए हैं। बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। दुर्घटना की सूचना रिश्तेदारों को दे दी है।