बस और कार की हुई भिडंत, एक व्यक्ति हुआ घायल

- एसडीआरएफ की टीम ने घायल को किया रेस्क्यू
टिहरी: जिले की चंबा रोड़ पर जाख गांव के समीप एक बस और कार की भिडंत में एक व्यक्ति घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घायल को रेस्क्यू कर चिकित्सालय में भर्ती कराय दिया है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को किसी व्यक्ति की ओर से एसडीआरएफ को चंबा रोड़ पर बस और कार की भीडंत होने से कार सवार का घायल होकर कार में फंसे होने की सूचना दी। जिस पर एसडीआरएफ की कोटी काॅलोनी पोस्ट से हेड कांस्टेबल आशिक अली के नेतृत्व में टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां भिडंत से क्षतिग्रस्त हुई कार में मुकंद सिंह बिष्ट, (59), निवासी ग्राम जाख, टिहरी गढ़वाल फंसा था। जिसे टीम ने कार से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से चिकित्सालय भिजवाया। जहां घायल का उपचार किया जा रहा है।