बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, बाइक सवार दबा

कर्णप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के समीप जलेश्वर मंदिर के पास हिल कटिंग से जर्जर हुई पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से यहां एक बाइक सवार दब गया है। वहीं बोल्डर और मलबा आने के चलते हाईवे बाधित हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जबकि यहां एनएचआईडीसीएल की ओर से बोल्डर हटाकर मलबे में दबे बाइक सवार को निकालने के प्रयास किये जा रह हैं। वहीं हाईवे के बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है।