बैराज में मिले दो महिलाओं के शव, एक की हुई शिनाख्त

- एसडीआरएफ की टीम ने शवों को रेस्कयू कर पुलिस को सौंपा।
ऋषिकेश : पशुलोक लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के पशुलोक बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने दो महिलाओं के शव बरामद किए हैं। जिनमें से जंहा एक मृतका की शिनाख्त की जा चुकी है। वंही दूसरी महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मण झूला पुलिस की ओर से मंगलवार सुबह पशुलोक बैराज में एक महिला का शव होने की सूचना एसडीआरएफ को दी गयी। जिस पर एसडीआरएफ की टीम अर्जुन पंवार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुँचकर बैराज से महिला के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिसके बाद महिला के शव को परिजनों द्वारा पहचान शारदा भटनागर (75) निवासी आनंद विहार, गंगा नगर ऋषिकेश के रूप में की गयी है। महिला सोमवार से पशुलोक बैराज होटल गंगा किनारे से लापता चल रही थी। इसके अतिरिक्त पशुलोक बैराज से ही एसडीआरएफ टीम द्वारा एक अन्य महिला का शव भी बरामद किया गया है। जिसकी शिनाख्त हेतु जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।