भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका वामपंथी संगठनों का पुतला

चमोली : जोशीमठ में चल रहे आंदोलन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन में शामिल बामपंथी सगठनों का विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में बामपंथी संगठनों का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।
पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत कार्यों को लेकर सरकार की ओर से सभी कार्य किए जा रहे हैं। वही पुनर्वास व राहत को लेकर सरकार प्रभावितों के सुझाव के आधार पर योजना तैयार कर रही है। ऐसे में वामपंथी संगठनों की ओर से बाहरी क्षेत्रों से वाम संगठन के कार्यकर्ताओं को बुलाकर जोशीमठ नगर का माहौल खराब किया जा रहा है। जो जोशीमठ नगर के भविष्य के लिए बेहतर नहीं है। कहा कि नगर की सुरक्षा और आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर सरकार की ओर से बेहतर योजना तैयार कर कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश चैहान, जिला मंत्री लक्ष्मण फरकिया, व्यापार मंडल महामंत्री जेपी भट्ट सुभाष डिमरी, राकेश भंडारी, ललिता देवी, शांता भट्ट, बदरी प्रसाद बगवाड़ी, विजय कपरुवाण, प्रदीप नौटियाल, गौरव नम्बूरी आदि मौजूद थे।