भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बदरीनाथ धाम

चमोली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ धाम आने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जंहा प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां बद्रीनाथ धाम में मुस्तैद हो गई है। वही अब भाजपा के दिग्गज नेता भी बद्रीनाथ धाम में जुटे लगे है। जहां बुधवार को पीएम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां परखने के लिए सुबह के मुखिया पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ धाम पहुंचे। वही शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह दोपहर बाद बद्रीनाथ धाम पहुंच गए हैं। वही गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी बद्रीनाथ धाम पहुंच गए हैं। बद्रीनाथ धाम में हेलीपैड पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत के साथ ही बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।