बाइक सवार खाई मे गिरा, सवार की मौत

- एसडीआरएफ ने मृतक के शव को निकालकर पुलिस को सौंपा।
देहरादून : चकराता थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार खाई में गिर गयी है। जिससे दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी है।सूचना मिलने के बाद एसडीआरफ कि टीम ने मृतक के शव को निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार चकराता क्षेत्र में रणवीर बिष्ट पुत्र मोहन सिंह (27) निवासी देहरादून की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे रणवीर की दुर्घटना में मौत हो गयी है। जिसके बाद एसडीआरफ के एएसआई योगेंद्र भंडारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची जंहा टीम ने मृतक के शव को रेस्क्यू कर निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।