पहली गढवाली वेब सीरीज देखने को रहिये तैयार

चमोली : गढवाली के संरक्षण को लेकर पहली बार गढवाली भाषा की वेव सिरीज तैयार की जा रही है। जो गढवाली भाषा और फिल्म इंडस्ट्री के बेहतर भविष्य की ओर इशारा कर रही है। कलाकारों की माने तो ऐसे प्लेटफार्म पर गढवाली वेब सिरीज के आने से गढवाली भाषा के संरक्षण के कार्य को मज़बूती मिलेगी, वंही उत्तराखंड के कलाकारों को कला के प्रदर्शन का बेहतर मंच मिल सकेगा।
बता दें कि एक निजी कंपनी ने गढवाली भाषा में खुद तेरी टाडटल से सिरीज तैयार की है। वेब सिरीज निर्माता बीना सिंह चौधरी व कार्यकारी निर्माता राकेश गौड़ की ओर से बनाई जा रही है। कहानी का लेखन व निर्देशन अनुज जोशी ने किया है। सिरीज में संस्कृतिकर्मी व लोक कलाकार मदन डुकलान ने जहां गीत लिखे हैं। वहीं लोक गायक किशन महिपाल व मीना राणा ने गीतों को आवाज दी है।
क्या कहते हैं लोक व स्थानीय कलाकार
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गढवाली वेब सिरीज का आना आस बंधाने वाला प्रयास है। सब टाइटल के साथ गढवाली भाषा जानने वालों के साथ ही अन्य लोगों तक भी इस माध्यम से गढवाली फिल्म इंडस्ट्री का काम जाने से जहां राज्य के कलाकारों को काम मिलने की आस है। वहीं गढवाली के दुनिभर में प्रसार की संभावनाओं को पंख लगेंगे।
किशन महिपाल, लोक गायक