बदरीनाथ हाईवे दो घंटे तक खचड़ा नाले में रहा बाधित

चमोली: बारिश बंद होने के बाद भी बदरीनाथ हाईवे के बाधित होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार को हाईवे खचड़ा नाले में दो घंटे से अधिक समय तक बाधित पड़ा रहा। जिससे हाईवे पर आवाजाही कर रहे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं यहां पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है। जिससे यहां हाईवे पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। यहां हाईवे दोहपर में 1 बजकर 20 मिनट पर बंद होकर 4 बजकर 30 मिनट पर सुचारु हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर मशीने तैनात न होने के चलते हाईवे के सुचारु होने में अधिक समय लगा।