नंदप्रयाग और कुहेड चाडे पर बदरीनाथ हाईवे पहुंचा खस्ताहालत में

चमोली: जिले में बदरीनाथ हाईवे का बड़ा हिस्सा जहां चार धाम सड़क योजना के निर्माण से सुगम यातयात के लिये बेहतर हो गया है। वहीं यहां नंदप्रयाग में सक्रिय हुए भूस्खलन और कुहेड़ चाड़े पर हिल कटिंग और बने बोटल नेक के चलते हाईवे खस्ताहाल में पहुंच गया है। यहां आये दिन हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही है। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ लोगों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें 24 अगस्त को नंदप्रयाग के प्रथा डीप में भूस्खलन सक्रीय हो गया था। जिसके बाद जहां एक ओर यहां हाईवे संकरा हो गया है। वहीं पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से यहां भारी वाहनों की आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। वहीं कुहेड़ गांव के समीप हिल कटिंग कार्य पूर्ण न होने के चलते यहां हाईवे पर बोटल नेक बनी हुई है। वहीं आधे-अधूरे हिल कटिंग के चलते यहां मिट्टी में भारी वाहन फंस रहे हैं।