बद्रीनाथ हाईवे पीपलकोटी के तैलाघाम में हुआ बाधित

चमोली : जिले के पीपलकोटी में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाइवे पर आने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है। जिससे यँहा हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है और हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी है। हालांकि पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों के चलते यँहा हाइवे को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही हैं। जबकि सूचना मिलने के बाद यँहा एनएचएआईडीसीएल की ओर से मौके पर हाइवे सुचारू करने के लिये मशीनें और मजदूरों की तैनाती कर दी है।