असर: लोनिवि ने टैक्सी स्टैंड पर सड़क से निस्तारित किये मिट्टी के ढेर

चमोली: जिला मुख्यालय के टैक्सी स्टैण्ड पर बीते एक सप्ताह से लगे मिट्टी के ढेर को लोनिवि ने हटा दिया है। बता दें, यहां लोनिवि की ओर टैक्सी स्टैण्ड पर वाहनों की पार्किंग के लिये निर्माण कार्य किया गया था। जिसके बाद निर्माणदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य से निकले मलबे और मिट्टी के ढेर को जस का तस छोड़ दिया गया था। जिससे यहां वाहनों के साथ ही पैदल राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए मामले को वेबसाइड पर प्रकाशित होने के बाद लोनिवि की ओर से मलबे को निस्तारित कर दिया गया है।
संबंधित खबर देखें
टैक्सी स्टैंड पर लोनोवि की लापरवाही दुर्घटना को दे रही न्यौता