प्राथमिक विद्यालय निजमूला में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव

चमोली : राजकीय प्राथमिक विद्यालय निजमूला में वार्षिकोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने जंहा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वँहा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमित्रा फर्स्वाण ने विद्यालय की वार्षिक आख्या अभिभाकों के सम्मुख रखी। कार्यक्रम का शुभारंभ दशोली ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुति को लेकर भी बच्चों का उत्साहबर्धन करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति हमारे संस्कार कक्षा एक की पाठशाला से ही प्रारंभ हो जाती है।
इस मौके पर मनोज कुमार, भगत सिंह, गीता कठैत, पूनम फर्स्वाण, मंजू देवी, बृजलाल, अजय भंडारी, दीपा देवी, मंजू देवी, प्रेम फर्स्वाण, वीरेंद्र बिष्ट, सीमा नौटियाल, वीरेंद्र फर्स्वाण, विश्वनाथ सिंह कठैत, अंजू देवी, हुकम सिंह, उमेद सिंह बिष्ट, विक्रम रावत, रमेश रावत आदि मौजूद थे।