अंकिता हत्याकांड: हत्याकाण्ड के आरोपी की पौने तीन करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क

 अंकिता हत्याकांड: हत्याकाण्ड के आरोपी की पौने तीन करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

पौड़ी: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पौड़ी पुलिस की ओर से आरोपी की अवैध तरीकों से अर्जित पौने तीन करोड़ की सम्पत्ति जब्त कर कुर्क करने को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड से सम्बन्धित मुख्य आरोपी पुलकित आर्य द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ संगठित गिरोह बनाकर उत्तराखण्ड़ के जनपद हरिद्वार एवं पौड़ी गढ़वाल में अपने होटल, रिजोर्ट तथा उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्यों से अवैध धन अर्जित किया गया। जिस सम्बन्ध में जनपद के थाना लक्ष्मणझूला में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन मनिभूषण श्रीवास्तव के सुपुर्द की गयी।

पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चैबे द्वारा गैंग बनाकर अपराध कारित करते हुये अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में विवेचक द्वारा अभियुक्तगणों की आपराधिक कृत्य कर अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति की जानकारी की गयी तो पाया कि मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य पुत्र डा विनोद आर्य, निवासी-आर्यनगर, ज्वालापुर हरिद्वार, हाल-निवासी- वनन्तरा रिजोर्ट गंगापुर, पौड़ी गढ़वाल के द्वारा अपने गैंग के अन्य सदस्यों सौरभ भाष्कर एवं अंकित उर्फ पुलकित के साथ मिलकर समाज विरोधी क्रिया कलापों में संलिप्त रहते हुये क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अन्जाम देकर लोक शान्ति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त किया गया। अभियुक्त पुलकित आर्य एवं उसके गैंग के सदस्यों के इस प्रकार की आपराधिक कृत्यों से आम जनता में भारी आक्रोश पनपने के कारण प्रदेश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किये गये। गैंग के लीडर पुलकित आर्य द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर संगठित अपराध करते हुये अवैध रुप से धन अर्जित किया गया है।

अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी चल अचल सम्पत्ति की जानकारी की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार के विशनपुर झरड़ा अहतमाल में 32 लाख सजनपुर पीली में 47 लाख 94 हजार 615 एवं ज्ञानलोक कालोनी शेखपुरा कनखल में 61 लाख 98 हजार 400 रुपये की भूमि अवैध रुप से अर्जित की गयी है। साथ ही अभियुक्त द्वारा 40 लाख की एक ऑडी कार, 14 लाख की एक टाटा सफारी अवैध रुप से क्रय किये गये हैं। इस प्रकार अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार में कुल 1 करोड 75 लाख 95 हजार 615 की अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी है। अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी उक्त सम्पत्ति को कुर्क करने सम्बन्धी रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की गयी है।

इसी प्रकार जनपद पौड़ी गढ़वाल में अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से सरकारी (वन भूमि) पर अतिक्रमण करते हुये गंगाभोगपुर में 1 करोड़ 6 लाख 88 हजार की किमत का वनन्तरा रिजोर्ट बनया गया है। अवैध अर्जित सम्पत्ति कुर्क करने सम्बन्धी रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को प्रेषित की गयी है। अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार एवं जनपद पौड़ी में कुल 2 करोड़ 82 लाख 83 हजार 615 की अवैध संपत्ति अर्जित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!