अंकिता हत्याकांड : बद्रीनाथ विधायक ने रिजॉर्ट तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की मांग उठाई

- विधायक ने मामले में स्पेशल सर्विस चाहने वाले का नाम भी सार्वजनिक करने की मांग की।
चमोली : अंकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग के साथ ही बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने मामले में साक्ष्य नष्ट करने वालों पर भी कार्रवाई करने के साथ ही मामले में संलिप्त रसूखदार व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करने की मांग उठाई है। कहा कि रिजार्ट में ध्वस्तीकरण करने वालों की ओर से षड़यंत्र के तहत साक्ष्यों का नष्ट करने का काम किया गया है। उन्होंने अंकिता की हत्या का कारण बने रसूखदार को लेकर भी सवाल खड़े किये हैं।
बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कहा कि अंकिता की हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन हत्या कांड के पीछे की असली वजह उस रसूकदार का नाम सामने नहीं ला रही है। जिसके लिये विशेष सुविधा न देने पर अंकिता की हत्या की गई है। उन्होंने सरकार से उस रसूकदार व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करने की भी मांग की है। साथ उन्होंने कहा की एसटीएफ ने अब तक मामले में बेहतर कार्य किया है। लेकिन अब मामला रसूकदारों पर कार्रवाई का है। ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच के लिये सरकार को जांच का दायरा बढाना चाहिए। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही उन्होंने आरोपियों की संपत्ति को बेचकर अंकिता के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही है। कहा कि अंकिता को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखा जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस महिला कार्यकारी अध्यक्ष ऊषा रावत, नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, ओम प्रकाश नेगी, अरविंद नेगी, रविंद्र नेगी आदि मौजूद थे।