भाषण प्रतियोगिता में आलोक में मारी बाजी

चमोली : एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, एनसीसी प्रकोष्ठ व रेड क्रॉस प्रकोष्ठ द्वारा एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय से गोपीनाथ मंदिर होते हुए गोपेश्वर बाजार में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई।इसके पश्चात असमानता को दूर करो, एड्स को दूर करो विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आलोक ने प्रथम, मेघा ने द्वितीय व अतुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ उमा रावत, प्रभारी प्राचार्य डॉ अखिलेश कुकरेती, विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ विनीत थपलियाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी, एनसीसी प्रभारी डॉ चंद्रेश जोगेला, रेड क्रॉस प्रभारी डॉ कुलदीप सिंह, एनएसएस प्रभारी डॉ बंदना लोहानी, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ संध्या रावत, डॉ मनोज नौटियाल आदि मौजूद थे।