मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ऐश्वर्या रही अव्वल

चमोली: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीय नर्सिंग काॅलेज गोपेश्वर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एश्वर्या ने प्रथम, निवेदिता ने द्वितीय और नम्रता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सिविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिमरनजीत कौर ने मानसिक स्वास्थ्य से संबधित विधिक कानूनों की जानकारी दी। चिकित्सा अधीक्षक डा.ज्योत्सना नैनवाल, डा.ममता एवं समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान यहां मानसिक स्वास्थ्य को लेकर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। इस मौके पर राजवीर सिंह कुंवर, ललित मोहन किमोठी, अर्जुन नेगी, उदय सिंह रावत, आशा कार्यकत्री, नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।