कृषि विभाग किसान सम्मान निधि की राजस्व वसूली की तैयारी में

चमोली : जिले में किसान सम्मान निधि के 671 अपात्र किसानों में से महज 98 किसानों ने चार माह में 10 लाख 22 हजार की धनराशि लौटाई है। ऐसे में कृषि विभाग किसान सम्मान निधि की शेष धनराशि की वसूली की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें, भारत सरकार को ओर से संचालित किसान सम्मान निधि योजना के चमोली में पंजीकृत किसानों में से 671 किसानों को आयकरदाता होने व अन्य मामलों को देखते हुए अपात्र घोषित कर दिया था। जिन्हें कृषि विभाग की ओर से प्राप्त धनराशि लौटाने के लिए अगस्त माह में नोटिस भेजे गए थे। लेकिन अपात्र किसानों की ओर से धनराशि न लौटाए जाने पर अब विभाग की ओर से धनराशि की वसूली का कार्य राजस्व विभाग को सौंपने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।