चमोली के आदित्य ने राष्ट्रीय स्पर्धा में जीता सोना

चमोली : असम के गुवहाटी में चल रही 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चमोली के वाॅक रेसर आदित्य नेगी ने 10 किमी की वाॅक रेस में स्वर्ण पदक जीत लिया है।
आदित्य के कोच व खेल शिक्षक गोपाल बिष्ट ने बताया कि आदित्य ने 10 किमी की वाॅक रेस 42 मिनट 44 सेकंड 93 माइक्रोसेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीत लिया है। इससे पूर्व आदित्य ने वर्ष 2019 में स्कूल इंडिया प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ब्रांच मैडल जीता। जबकि वर्ष 2019 में ही आयोजित 35वें नेशनल जूनियर एथेलेक्टिस चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। इस वर्ष रांची झारखंड में आयोजित स्पर्धा में भी ब्राॅच मैडल जीत चुका है।
जिले के खिलाडियों के राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन पर जिला बालीबाॅल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत, हेम पुजारी, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अनूप पुरोहित, देवेंद्र गौड़, हेमंत दरमोड़ा, भूपेंद्र नेगी ने खुशी व्यक्त की है।