अपर शिक्षा निदेशक सिखाये छात्र-छात्राओं को सफलता के गुर

चमोली: राजकीय इंटर कालेज ग्वाड़ (देवलधार) में अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक शिक्षा) एसपी खाली ने अनुश्रवण कर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सफलता के गुर सिखाएं। उन्होंने बच्चों को बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत गणित, विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी और उत्तराखंड से सम्बंधित विषयों की चर्चा की। साथ ही बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने तथा सकारात्मक रहने की बात कही। साथ ही उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। वहीं शिक्षक प्रभात रावत को विज्ञान महोत्सव में राज्य स्तर के लिए चयनित योजना पाइथागोरस प्रमेय का प्रायोगिक सत्यापन के लिए सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ मध्याहन भोजन कर भोजन की गुणवत्ता भी परखी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मालती चैहान, एपी डिमरी, पीपी पुरोहित, ओपी पुरोहित, सत्यप्रकाश फरस्वाण, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, ललित मोहन सती, दीवान सिंह नेगी, कुलदीप नेगी, राजेन्द्र नेगी और उर्मिला भट्ट मौजूद थे।