शादी का झाँसा देकर दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जोशीमठ : नगर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुराचार करने के मामले में पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार बीती 18 अक्तूबर को पीड़िता की ओर से कोतवाली जोशीमठ में गणेश (44) पुत्र स्व. शंकर सिंह निवासी गाँधीनगर, थाना जोशीमठ की ओर से शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाए। जिसके बाद आरोपी शादी से इंनकार करने को लेकर शिकायत दर्ज की गई। जिस पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन की जा रही थी। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। जिस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से रविवार को अरोपी गणेश को गौचर से गिरफ्तार कर लिया गया है।