उपाध्यक्ष पद के एबीवीपी के प्रत्याशी का प्रवेश हुआ निरस्त

चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की आपत्ति के बाद महाविद्यालय प्रशासन की ओर से जांच कर एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव सिंह का प्रवेश निरस्त कर दिया है। प्रवेश निरस्त होने के साथ ही गौरव सिंह का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है।
बता दे बीते बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नीरज सिंह की ओर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव सिंह का प्रवेश गोपेश्वर महाविद्यालय के साथ ही घाट महाविद्यालय में होने की शिकायत दर्ज की गई। जिस पर वीरवार को गोपेश्वर महाविद्यालय की ओर से गठित समिति द्वारा मामले की जांच की गई। जिसके बाद प्राचार्य प्रोफेसर रचना नौटियाल की ओर से गौरव सिंह का प्रवेश निरस्त करते हुए उपाध्यक्ष पद पर उनका नामांकन भी रद्द कर दिया गया है।