दो लाख की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

चमोली : कर्णप्रयाग पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक को 2 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले में युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली कर्णप्रयाग और एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से कर्णप्रयाग क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नगरपालिका कूड़ा दान के पास से एक अभियुक्त नीरज कनवासी पुत्र जगमोहन कनवासी निवासी बंदर खंड, गौचर के पास 12.05 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद की। जिस पर उसे गिरफ्तार कर कोतवाली कर्णप्रयाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त के पास बरामद स्मैक का बाजार भाव करीब 2,00,000 रुपये बताया जा रहा है।
पुलिस टीम में उप निरिक्षक दिलबर सिंह कण्डारी, आरक्षी भगत लाल, सलमान खान, महेंद्र कुमार, यतेंद्र शामिल थे।