सड़क पर पैदल आवाजाही करता व्यक्ति गिरा खाई में हुआ घायल

- डीडीआरएफ ने घायल को किया रेस्कय, करवाया अस्पताल में भर्ती।
रुद्रप्रयाग : जिले की कोटेश्वर सड़क पर सनबैण्ड पर एक व्यक्ति सड़क पर पैदल आवाजाही करते हुए एक व्यक्ति सड़क से नीचे 100 मीटर खाई में गिर गया। जिसके बाद आपदा कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर डीडीआरएफ टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाया। जहां से एंबुलेंस के माध्यम से घायल मुकेश बहुगुणा (36) पुत्र नरेश बहुगुणा, ग्राम सन क्यार्क नान्दला, जिला रुद्रप्रयाग को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।