राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिये चयनित हुए 4 प्रतिभागी

चमोली : एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह सम्पन्न हो गया है। प्रतियोगिता में चमोली के 11 प्रतिभागियों में से 4 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय स्पर्धा के लिये हो गया है। यँहा आयोजित स्पर्धाओं में 600 मीटर दौड़ में प्रवेश भट्ट, 400 मीटर दौड़ में और ऊंची कूद में महिमा, 100 मीटर दौड व लंबी कूद में दिव्यांशु, 200 मीटर दौड़ में हिमांशु ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सभी चयनित प्रतिभागी आगामी 2023 के फरवरी माह में लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर रश्मि नेगी, निशा, अमीषा, दिव्या आदि मौजूद थे।