हेमकुंड साहिब यात्रा के लिये 2 हजार श्रद्धालुओं ने करवाया पंजीकरण

देहरादून : चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर भी पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को www.registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइड के साथ ही टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल एप तथा 8394833833 व्हाट्सअप नंबर से भी पंजीकरण करवा सकते हैं। अपर सचिव पूजा गर्न्याल ने बताया कि हेमकुंड साहिब के लिए अभी तक दो हजार तीर्थयात्री पंजीकरण करवाया चुके हैं। जबकि चारधाम यात्रा के लिए अभी तक 12 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं।