रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 लोग घायल

- एसडीआरएफ ने घायलों को किया रेस्कयू, भेजा अस्पताल
देहरादून : देहरादून-मसूरी सदक पर आइटीबीपी गेट के पास एक उत्तराखंड परिवहन की बस अनियंत्रित होकर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
थानाध्यक्ष मसूरी ने बताया कि बस में 42 लोग सवार थे, जोकि मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे कि अचानक ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने से बस पलट कर नीचे खाई में गिर गयी।
बस में सवार लोगों में से 19 लोग घायल हुए है जिन्हें आईटीबीपी, स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, अन्य लोग सकुशल व सुरक्षित है। तत्पश्चात एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर बस के आसपास किसी अन्य घायल के होने के दृष्टिगत गहन सर्च करते हुए प्राप्त आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।