प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में तेजी से विकास कर रहा उत्तराखंड: सतपाल महाराज

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। प्रधानंत्री ने कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। उनके इसी विजन को साकार करने के लिए सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास की गंगा बहाने का काम कर रही है।

प्रदेश में ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर तेजी से काम चल रहा है। यह प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा हो, इससे इॅकोनॉमी बढ़ेगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साहसिक पर्यटन को सरकार बढ़ावा दे रही है। हरिद्वार के बैरागी कैंप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एयरो स्पोर्टस के लिए काम किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने सिटी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के लोकार्पण समारोह में अपने संबोधन के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के निर्माण से यहां खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। सीएम धामी के नेतृत्व में हरिद्वार में खेल की गंगा बहाने का काम किया जा रहा है। क्रिकेट मैदान के बाद इस स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के बनने से यहां के बच्चों को आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। हर बच्चे के अंदर खिलाड़ी बनने की संभावना है। सीएम धामी ने यहां बागवानी लगादी है अब यहां खेल प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने का काम कर सकेंगे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!