हरिद्वार। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एवं विविधता में एकताएकता को लेकर 15 दिसंबर को सैनी आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान आकाश ऋतुराज भारतीय ने बताया कि विविधता में एकता कार्यक्रम में संवाद एवं विभिन्न कलाओं में दक्षता प्राप्त करने वाले वरिष्ठ जनों द्वारा थीम प्रस्तुत की जाएगी। देश दुनिया में हिंसा के कारण अनेकों प्रकार की दिक्कतें उत्पन्न हो रही है। अच्छे लोगों की चुप्पी हिंसा करने वालों को बोल दे रही है। आकाश ऋतुराज ने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता में हैं। लेकिन हाल के समय में संगठित होकर नफरत के अभियान चलाए जा रहे हैं। सत्ता में बने रहने के लिए अपनी राजनीतिक विचारधारा का प्रचार कर असली मुद्दों से ध्यान भटकने के उद्देश्य से इस तरह के प्रपंच रचे जा रहे हैं। जिससे बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संकट, कानून व्यवस्था महिलाओं की सुरक्षा आदि मुद्दे दब जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश की एकता अखण्डता भाईचारे सौहार्द से ही देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा। आपसी समन्वय को सोची समझी नीति के तहत समाप्त किया जा रहा है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के बीच खाई खोदने का काम किया जा रहा है। लोगों को जागरुक होकर देश की एकता अखण्डता को कायम रखना है। प्रैसवार्ता के दौरान पीयूष, लक्ष्मण, अंकित चौधरी आदि मौजूद रहे।