चमोली : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से आपीएस व पुरानी जीपीएस व्यवस्था को लागू करने की मांग को लेकर 7 नवम्बर को देहरादून में हुंकार भरी जाएगी। इस दौरान यहां संयुक्त मोर्चे की ओर से राजधानी में चेतावनी रैली का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष पीएस फरस्वाण और सचिव सतीश कुमार ने बताया कि बीते 25 अगस्त को देहरादून में विधानसभा कूच करने से पूर्व प्रदेश सरकार ने संगठन को यह आश्वासन दिया गया था कि एनपीएस कर्मचारियों की पुरानी जीपीएफ पेंशन लागू करने की सकारात्मक कार्रवाई करेंगे लेकिन एक लंबा समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। जिससे अधिकारी, शिक्षक तथा कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी ने निर्णय लिया गया है कि परेडग्राउण्ड देहरादून से मुख्यमंत्री आवास तक चेतावनी रैली निकाली जाएगी। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में जीपीएफ पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से यथाशीघ्र शासनादेश जारी किया जाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए चमोली जिले से भी अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक और कर्मचारी देहरादून कूच करेंगे। उन्होंने संयुक्त मोर्चे के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में देहरादून पहुंच कर रैली को सफल बनायें ताकि सरकार पर दबाव बन सके और उनकी मांग पूरी हो सके।