पीपलकोटी : चार धाम सड़क योजना से प्रभावित प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पीपलकोटी के पदाधिकारियों ने गढवाल सांसद से विभिन्न समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाई है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सोमवार को गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की।
व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक राणा व महामंत्री सुधीर चंद्र हटवाल ने कहा कि चार धाम सड़क परियोजना के निर्माण के चलते बड़ी संख्या में छोटे और मझौले व्यापारियों के प्रतिष्ठान तोड़े गये हैं। ऐसे में अन्यत्र कोई व्यवस्था न होने से व्यापारी बेरोजगार हो गये हैं। ऐसे में व्यापार मंडल ने गढवाल सांसद से नगर पंचायत के माध्यम से दुकानों का निर्माण कर आंवटन की व्यवस्था करवाने की मांग की है। वहीं उन्होंने सड़क योजना के चलते बाजार में आधी-अधूरी बनी नालियों से हो रही दिक्कत से निजात दिलाने, कोरोना काल के बिजली, पानी के बिलों व टैक्स में छूट दिये जाने और नगर क्षेत्र में पेजयल और विद्युत की सुचारु आपूर्ति की व्यवस्था करवाने की भी मांग की है। इस मौके पर वीरेंद्र राणा, राहुल भट्ट, अतुल शाह, हरीश पुरोहित, रमेश बंडवाल, अयोध्या प्रसाद हटवाल, शम्भू प्रसाद सती, मुकेश गैरोला, रमेश चंद्र शाह, राकेश जोशी आदि मौजूद थे।