चमोली : सहकारी बैंक के कर्मचारियों का आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को बैंक प्रबंधन और कर्मचारी संगठन के बीच हुई वार्ता बिना किसी सहमति के खत्म हो गई है। ऐसे में कर्मचारी संगठन ने आंदोलन जारी रखते हुए शीघ्र मांगों पर कार्रवाई न होने पर क्रमिक अनशन और तालाबंदी की चेतावनी दी है।
बता देंं, सहकारी बैंक कर्मचारी संगठन की ओर से बैंक प्रबंधन की ओर से बैंकिंग के लिए उपयोग किए जा रहे सॉफ्टवेयर को बदलने का विरोध किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान में बैंक में उपयोग किया जा रहा सॉफ्टवेयर बेहतर है। और देश के अधिकतर व्यवसायिक बैंक भी इस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से बैंकिंग के क्षेत्र में कोई अनुभव ना होने वाली कंपनी से सॉफ्टवेयर लिया जा रहा है। जिससे बैंक की व्यवस्थाओं पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। कर्मचारी संगठन ने सॉफ्टवेयर परिवर्तन संबंधित अनुबंधन निरस्त नहीं किया गया तो क्रमिक अनशन कर बैंकों में तालाबंदी के जाने की बात कही है।
इस मौके पर नीरज बिष्ट, मुकेश पाठक, जगदीश फरस्वाण, गौरव चंद्र, बृजभूषण, शैलेंद्र मैंदोली, शशि सती, शैलेंद्र रावत, जीएस खत्री, अमित शाह, रोहित मारवाड़ी के साथ ही कई कर्मचारी मौजूद थे।