चमोली : ग्राम पंचायत रौता के ग्रामीणों ने गांव में हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत किये जा रहे कार्यों को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर योजना के निर्माण कार्य की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है। स्थानीय ग्रामीण प्रदीप सिंह पंवार का कहना है कि गांव में योजना का निर्माण कर रहे ठेकेदार की ओर से जहां मनमाने तरीके से पेयजल लाइन का निर्माण किया जा रहा है। वहीं रिजर्व टैंक से पूर्व ही कनेक्शनों का वितरण किया जा रहा है। वहीं ठेकेदार की ओर से लाइन पर पुराने पाइप लगाये जा रहे हैं। जिससे योजना गुणवत्ता में कम आ रही है।