चमोली में बिना रिलीवर डॉक्टरों के तबादलों का दौर शुरू

चमोली: जिले के स्वास्थ्य महकमे में एक बार फिर बिना रिलीवर के तबादलोंं का दौर शुरू हो गयाा है। जिससे एक बार फिर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ाने लगी है। यँहा इन दिनों चमोली जिले से 11 चिकित्सकों के तबादले बाहरी जिलों के लिये कर दिये गये हैं। लेकिन तबादलों के बाद खाली हुए पदों के सापेक्ष महज तीन चिकित्सकों की जिले में तैनाती की गई है। ऐसे में दूरस्थ जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की कार्य प्रणाली को सहजता से समझा जा सकता है।

बता दें बीते दिनों स्वाथ्य महकमे में किये गये स्थानांतरण में चमोली से दो आर्थोपेडिक सर्जन, 1 निश्चेतक, 1 गायनोक्लाॅजिस्ट, 1 नेत्र सर्जन के साथ ही 6 एमबीबीएस चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। लेकिन 11 चिकित्सकों के स्थानांतरण के सापेक्ष जिले में 3 चिकित्सकों को तैनाती दी गई है। जिनमें से वर्तमान तक 1 चिकित्सक की ओर से जिले में तैनाती दी गई है। जबकि 2 चिकित्सकों की ओर से वर्तमान तक जिले में तैनाती नहीं दी है। जबकि जिले से 4 चिकित्सकों को बाहरी जनपदों में संबद्ध किया गया है। वहीं जिले में 168 पदों के सापेक्ष 26 चिकित्सक जहां पीजी कोर्स करने के चलते अनुपस्थित चल रहे हैं। वहीं जिले में 18 चिकित्सक अन्य कारणों से अनुपस्थित चल रहे हैं। ऐसे में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर नजर आ रहे हैं।

 

जिले स्थानांतरित 11 चिकित्सकों के सापेक्ष 3 चिकित्सकों को रिलीवर के तौर पर भेजा गया है। जबकि जिले में भेजे गये 1 चिकित्सक की ओर से कार्यभार ग्राहण किया गया है। अन्य चिकित्सकों के रिक्त पदों को लेकर जिलाधिकारी सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर रिलवर भेजने की मांग की गई है।

डा. एसपी कुड़ियाल, सीएमओ, चमोली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!