चमोली : मूल निवासी संघ चमोली ने विभिन्न विभागों में रिक्त कनिष्ठ अभियंताओं के पदों के लिये जारी विज्ञप्ति में आरक्षण की अनदेखी का आरोप लगाया है। संघ के पदाधिकारियों ने मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के माध्यम से सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रक्रिया में सुधार की मांग उठाई है।
मूल निवासी संघ चमोली की जिलाध्यक्ष पुष्पा कोहली का कहना है कि विभिन्न विभागों में रिक्त कनिष्ठ अभियंताओं के 776 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है लेकिन इसमें अनसूचित जाति के लिए 74 और जनजाति के लिए 26 पदों को आरक्षित किया गया है। जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जबकि उत्तराखंड में अनुसूचित जाति कि लिए 19 प्रतिशत और जनजाति के लिए चार प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। लेकिन उक्त प्रक्रिया में मानकों की अनदेखी की गयी है. जिसका विरोध किया जाएगा, यदि सरकार इसमें सुधार नहीं किया तो जनांदोलन खडा किया जाएगा।