गोपेश्वर : बदरीनाथ हाईवे बुधवार को टंगणी के पास पहाड़ी से मलबा आने के चलते बाधित हो गया है। हाईवे पर मलबा आने से यहां वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। जिसके चलते यहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। यहां एनएचआईडीसीएल की ओर से यहां हाईवे से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक हाईवे को सुचारु नहीं किया जा सका है।
बदरीनाथ हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते बुधवार को हाईवे पर टंगणी गांव के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गये हैं। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। जिससे हाईवे के दोनां ओर बदरीनाथ जा रही तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के वाहनों की लम्बी कतार लग गई हैं। आपदा प्रबध्ांन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि एसएचआईडीसीएल की ओर से हाईव पर आये मलबे का हटाने का कार्य किया जा रहा है, जल्द ही हाईवे को सुचारु कर दिया जाएगा।