- तस्वीरों में देखें
चमोली : जिले में तापमान में आ रही गिरावट से दिनों-दिन पारा लुढकने लगा है। जिससे पूरे चमोली जिले में ठिठुरन बढने लगी है। ऐसे में अब चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में चट्टानों से बहता पानी जमने लगा है। ऐसे में जिले की नीति घाटी प्रकृति के अनोखे स्वरुप में नजर आ रही है।
यहां इन दिनों खड़ी चट्टानों बहता या टपकता पानी बर्फ की तरफ दिखाई दे रहा है। वहीं घाटी को यातायात से जोड़ने वाली सड़क पर पाला जमने से वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है। हालांकि घाटी के गांव शीतकाल में खाली रहते हैं। लेकिन भारत-चीन सीमा क्षेत्र होने के चलते घाटी में भारतीय सैना और आईटीबीपी तैनात रहती है। ऐसे में घाटी में जहां ठंड का सितम बढ गया है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बदल रहे मौसम से निचले इलाकों में भी ठंड में दिनों दिन इजाफा हो रहा है।