चमोली : घाट ब्लॉक के घूनी गांव में बीती 23 दिसंबर को एक दंपति और तीन बच्चों की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत का मामला राजस्व विभाग की ओर से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया जाएगा। मामले में दस दिनों बाद भी राजस्व पुलिस की ओर से कोई सुराग न खोजे जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।
ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य शंभू प्रसाद पांडे ने मामले में जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर राजस्व उपनिरीक्षकों की हड़ताल के चलते जांच में हो रही देरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जांच को रेगुलर पुलिस को सौंपने की भी मांग उठाई है। कहा कि दस दिनों बाद भी मामले का खुलासा न होने से क्षेत्र के ग्रामीणों के दहशत का माहौल बना हुआ है।
इधर, तहसीलदार धीरज सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरिक करने की प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही जांच रेगुलर पुलिस को सौंप दी जाएगी। मामले में मृतका के भाई की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करवाया है।