जिलाधिकारी पिथौरागढ़ एवं नेपाल के जिलाधिकारी के बीच निर्वाचन एवं मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निर्बाध ढंग से संपन्न एवं दोनों देशो के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बने रहने के संबंध में विस्तार से चर्चा

पिथौरागढ़। जनपद में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन एवं मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निर्बाध ढंग से संपन्न किए जाने के साथ ही नगर पालिका परिषद धारचूला नेपाल की सीमा से सेट होने से आवागमन दोनों देशों के बीच बना रहता है। इसी क्रम में सुरक्षा की दृष्टिगत से दोनों देशों के बीच सोमवार को लोक निर्माण विभाग के सभागार धारचूला में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी पिथौरागढ़ एवं नेपाल के जिलाधिकारी यज्ञ राज जोशी एवं दोनों देशों के एस पी के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से आंतरिक सुरक्षा, अवैध तस्करी, डिजास्टर के दौरान तत्काल सूचना देने, सीमा के अंतर्गत विकास कार्यों के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी तालमेल के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान, नगर पालिका परिषद धारचूला में वर्तमान में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 23 जनवरी को मतदान एवं 25 जनवरी को मतगणना के दौरान 48 घंटे पूर्व पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित सीमा सील आदि विषयों पर दोनों देशों के बीच सौहार्द वातावरण के बीच विचार विमर्श एवं चर्चा की गयी एवं आपसी सहमति बनी।

बैठक में दोनों देशों की तरफ से आवागमन के दौरान सधन चेकिंग करने ताकि अवैध तस्करी रोका जाए, डिजास्टर घटनाओं से, पूर्व सूचनाओ का आदान-प्रदान ताकि डिजास्टर के दौरान अत्यधिक नुकसान होने से बचाया जा सकता है।

बैठक से पूर्व दोनों देशों के जिलाधिकारियो ने एक दूसरे को पुष्प एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया जिला अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा नेपाल के जिलाधिकारी को नारायण आश्रम की स्मृति चिन्ह भी भेंट किया एवं आपस में दोनों देशो के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बने रहे के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

बैठक में एस पी रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी,डीएफओ आशुतोष सिंह, के अलावा नेपाल सीडीओ, डीएफओ, धारचूला के एस एस बी कमांडेंट बीआर ओ के अधिकारी, उप जिला अधिकारी मनजीत सिंह सिंचाई विभाग के अलाव दोनो देशो के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!