चमोली : टैक्सी यूनीयन चमोली की ओर से निर्मित यूनियन के भवन का रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि वाहन चालक स्वरोजगार के उदाहरण है। कहा राज्य में स्वरोजगार के सीमित साधनों में से वाहन संचालन भी मुख्य व्यवसाय हैं। ऐसे में सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं से युवाओं वाहन उपलब्ध कराने के लिये योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कहा कि वाहन चालक निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चालकों की सेवा अक्सर बीमार, गर्भवती व बुजुर्गों को चिकित्सालय पहुंचने के समय देखी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण टैक्सी मालिकों एवं टैक्सी चालकों को आर्थिक क्षति पहुंची है जिसके लिए सरकार द्वारा 6 माह का टैक्स माफ कर दिया गया एवं रजिस्टर्ड वाहनों के स्वामियों को 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई जो कि एक मदद ही है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि चमोली यूनियन के 4 सौ सदस्यों ने स्वयं के संसाधनों से भवन का निर्माण कर संगठन की शक्ति का परिचय दिया है। जिसके लिये उन्होंने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर यूनियन के संरक्षक राकेश सिंह नेगी, व्यापार संघ के जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, संदीप गुसांई, सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, राजीव पनियाल, पप्पू कुमार, सुखबीर सिंह गड़िया, कन्हैया वमा,र् दिलीप सिंह पडियार, देवेंद्र मोहन सिंह चौहान, तारा दत्त थपलियाल, पवन राठौर, विनोद, महेंद्र, प्रताप फरस्वान, नंदन सिंह, युसूफ खान, प्रेम सिंह, पीएस सती, हरेंद्र राणा, सोनी नेगी, भूपेंद्र, संजय सिंह, राजपाल सिंह, धीरेंद्र सिंह रावत और विजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।